Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सीडीओ ने सहकारी समिति व विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

1 min read

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश सिंह ने सोमवार को सदर विकास खंड अंतर्गत बहु-उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड पिपरा चन्द्र भान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों के लिए उपलब्ध खाद की स्थिति का जायजा लिया गया, जहां खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई। सीडीओ ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि किसानों की मांग के अनुसार खाद की सतत आपूर्ति की जाए, कोई भी किसान खाद के अभाव में वापस न लौटे। उन्होंने वितरण में पारदर्शिता, निर्धारित दरों का पालन तथा अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय सोनू घाट, सुविखर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुविखर एवं प्राथमिक विद्यालय पार्वतीपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच कर भोजन चखा साथ ही समय से ड्रेस व पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराने तथा शिक्षण व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/