बार काउंसिल चुनाव में सिंहासन गिरी को क्रम संख्या 283 पर भारी मतों से विजयी बनाने की किया अपील
1 min read
देवरिया। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में सिविल कोर्ट देवरिया के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया सिंहासन गिरी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। उन्हें चुनाव में क्रम संख्या 283 आवंटित की गई है।
अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता का मत देकर गिरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की जा रही है। श्री सिंहासन गिरी वर्ष 2004, 2007, 2011, 2014, 2016, 2018, 2020, 2022 व 2024 में बार नेतृत्व से जुड़े रह चुके हैं और अधिवक्ता हितों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता अमित गिरी ने प्रदेश भर के सम्मानित अधिवक्ता साथियों से एकजुट होकर अधिवक्ता हित, सम्मान और अधिकारों की मजबूती के लिए श्री सिंहासन गिरी को समर्थन देने की अपील की है। चुनाव को लेकर अधिवक्ता समाज में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।
