डीआईजी ने गंभीर एवं महिला अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश
1 min read
देवरिया। पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चन्नप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी को सम्बोधित किया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। डीआईजी ने जनपद में घटित गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी एवं महिला अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने विवेचनाओं की गुणवत्ता सुधारने तथा पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने पर विशेष बल दिया।
इसके उपरांत डीआईजी ने रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण व्यवस्था, परेड ग्राउंड, शस्त्रागार, आवासीय सुविधा व भोजनालय का अवलोकन किया। महिला प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए उन्होंने अनुशासन, आत्मविश्वास व संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य निर्वहन का संदेश दिया। साथ ही साइबर अपराध व महिला अपराधों की रोकथाम को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
