यूपी विधानसभा चुनाव: जुड़वा लें वोटर लिस्ट में नाम, आज अंतिम दिन
1 min read
यदि आप 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और आपका नाम अब तक वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है तो मंगलवार को आवेदन कर दें। एक महीने से चल रहा मतदाता पुनरीक्षण अभियान मंगलवार को समाप्त हो जाएगा।
चुनाव आयोग के आदेश पर एक नवंबर से जिले में मतदाता पुनरीक्षण का विशेष अभियान चल रहा है। इस दौरान चार दिन विशेष मतदाता अभियान दिवस चलाया गया। आयोग से तय तारीख के अनुसार 30 नवंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इस तरह मंगलवार मतदाता पुनरीक्षण का अंतिम दिन है।
यदि किसी ने अब तक नाम दर्ज नहीं कराया है तो मंगलवार को आवेदन कर सकते हैं। मंगलवार के बाद नाम दर्ज कराने, हटाने संबंधी सभी आवेदनों की जांच होगी। 20 दिसंबर तक यह कार्रवाई होगी। पांच जनवरी 2022 को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।