कुशीनगर में जी राम जी की निकली हवा, मनरेगा घोटाले का आरोप, परियोजना पर मजदूर लुप्त
1 min read
137 की ऑनलाइन हाजिरी पर सवाल, ग्रामीणों ने दो माह पहले काम होने का किया दावा
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सिंगापट्टी में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जब मौके की पड़ताल की गई तो चौंकाने वाली स्थिति उजागर हुई।
जानकारी के अनुसार बांसी पिच से मदन गुप्ता के खेत होते हुए चकमार्ग तक, हरीश कुशवाहा के घर से गंभीरिया बॉर्डर तथा बंसी टोला से रामघाट बॉर्डर तक मिट्टी कार्य दर्शाया गया है। मनरेगा पोर्टल पर इस कार्य में 137 मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज है, जिससे प्रतिदिन लगभग 30 हजार रुपये से अधिक की मजदूरी भुगतान का दावा किया जा रहा है।
हालांकि जांच के दौरान कार्यस्थल पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य लगभग दो माह पूर्व कराया जा चुका है और वर्तमान में केवल फोटो खिंचवाने के लिए कुछ लोगों को बुलाया जाता है। आरोप है कि फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने रोजगार सेवक, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीसी मनरेगा राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
