सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों के 735 छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
1 min read
कुशीनगर। टेकुआटार क्षेत्र के श्यामा देवी इंटर कॉलेज में न्यू स्टार टैलेंट सर्च के तत्वावधान में रविवार को भव्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 17 विद्यालयों के कुल 735 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक मुलायम यादव ने घोषणा किया कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी होनहार छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। जरूरतमंद बच्चों को संस्था द्वारा निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यालय के प्रबंधक शंभु राव ने कहा कि शिक्षा जीवन को दिशा देने का माध्यम है, जबकि मोहर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश जायसवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच हैं।
संस्था अध्यक्ष छत्रसाल मद्धेशिया ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 23 जनवरी को घोषित किया जाएगा तथा 26 जनवरी को जीनियस प्लेवे स्कूल, टेकुआटार में आयोजित समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवंत मद्धेशिया, इमरान अली, सोनू गुप्ता व मुकेश सर की अहम भूमिका रही। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
