शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
1 min read
देवरिया। जनपद की थाना श्रीरामपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल, पांच मास्टर चाभियां और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश कुमार रंजन, निवासी सिवान बिहार को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
बरामद मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई गई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
