“इंसान की तुलना भगवान राम से कैसे कर सकते हैं?”, तेज प्रताप यादव का कांग्रेस पर बड़ा हमला
1 min read
पटना: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बयान देकर सियासी माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही काम कर रहे हैं जो भगवान राम करते थे। उनके इस बयान पर जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने करारा हमला बोला है।

“कांग्रेस नेता खुद को भगवान समझते हैं”
कांग्रेस नेता के बयान पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “आप मनुष्य की तुलना भगवान राम से कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस नेता खुद को भगवान समझते हैं। किसी की तुलना भगवान से नहीं की जा सकती। कांग्रेस नेता हमेशा गुंडागर्दी का सहारा लेते हैं। उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता में आना है, उन्हें जनता की चिंताओं की कोई परवाह नहीं है।”
मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर भावुक पोस्ट
वहीं, तेज प्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हमारी हर मुस्कान, हर दुआ और घर जैसा महसूस कराने वाले हर पल के पीछे आपकी ही सांसें बसी हैं। उन्होंने लिखा, “आपने बिना गिने दिया है, बिना शर्तों के प्यार किया है और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि बोझ कितना भारी है। हम सभी पर ईश्वर की असीम कृपा है, क्योंकि हमारे पास आप हैं।”
राहुल गांधी अब तक राम मंदिर क्यों नहीं गए?
बता दें कि नाना पटोले से जब पूछा गया कि राहुल गांधी अब तक अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर क्यों नहीं गए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भगवान राम का काम कर रहे हैं। भगवान राम का काम था पीड़ितों और वंचितों को न्याय दिलाना, राहुल गांधी भी यही कर रहे हैं। वे लोगों की सेवा करना पसंद करते हैं, न कि राम मंदिर में फोटो सेशन कराना।
