Prakash veg

Latest news uttar pradesh

पनियरा में स्कूटी फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल, डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

1 min read

अर्जुन कुमार मौर्य

महाराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया सोमवार को पनियरा नगर पंचायत के शांति नहर चौराहे पर एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत बेहद नाजुक है, जिसके चलते उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है। पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13, बरगदवा निवासी शकील और पनियरा खास गांव के एतबार स्कूटी से कहीं जा रहे थे। शांति नहर चौराहे के पास अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और फिसल गई। इस हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलने पर पनियरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को पनियरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही से नाराज परिजनों को मजबूरन एक निजी वाहन से घायलों को गोरखपुर ले जाना पड़ा।
स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवा की इस देरी को लेकर भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती तो घायलों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सकता था। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/