महाकुंभ के लिए ‘भगवा रंग’ में रफ्तार भरेंगी रोडवेज बसें, गाजियाबाद में इन इलाकों से होंगी रवाना
1 min read344 बसें पहले ही भगवा रंग में रंगी जा चुकीं
इनमें से 344 बसें पहले ही भगवा रंग की हैं। इनमें से 256 बसें ऐसी हैं, जो भगवा रंग की नहीं हैं। ये बसें लाल और सफेद रंग की हैं। शासन से आदेश जारी किए गए हैं कि जो बसें महाकुंभ में शामिल होंगी, वह भगवा रंग में रंगी होनी चाहिए। लाल और सफेद रंग की बसों को भी भगवा रंग में रंगा जाएगा।
हर बस पर लिखा होगा “महाकुंभ चलें”
जिन बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है उन सभी बसों पर “महाकुंभ चलें” भी लिखा होगा। इससे श्रद्धालु महाकुंभ मेला में जाने वाली बसों की आसानी से पहचान कर सकेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए बसों में भजन भी बजेंगे।
एक हजार से अधिक चालक-परिचालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
- महाकुंभ जाने वाली बसों पर एक हजार से अधिक चालक-परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- प्रशिक्षण में उन्हें श्रद्धालुओं से व्यवहार से लेकर किसी तरह की परेशानी आने पर उससे निपटने के बारे में बताया जाएगा।
- श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
रोडवेज बसों में सामान्य तौर पर चालक-परिचालक बिना यूनिफार्म के देखने को मिल जाएंगे, लेकिन महाकुंभ के लिए संचालित बसों में प्रत्येक चालक-परिचालक यूनिफार्म में ही होंगे।