1983, 2007 और 2024 वर्ल्ड कप के जश्न में बस एक चीज है सबसे कॉमन, भारतीय टीम का ये संयोग शायद ही आप जानते होंगे
1 min readभारतीय क्रिकेट टीम 2024 में वर्ल्ड चैंपियन का तमगा लेकर लौटी टीम इंडिया के जश्न की तैयारी हो गई है। मुंबई में टीम इंडिया विक्ट्री परेड करेगी। लेकिन इस जीत के जश्न ने बीती दो वर्ल्ड कप जीतों के जश्न को याद दिया है। इस जश्न में और 1983 2007 के जश्न में एक बात कॉमन है और जो कॉमन है वो भगवान का चमत्कार ही कहा जा रहा है।
1983 में जब टीम इंडिया विश्व विजेता बनकर लौटी थी तो बीसीसीआई के पास ज्यादा पैसे नहीं थे। इसलिए जश्न उस स्तर का नहीं मनाया गया था जो आज 2024 में मनाया जा रहा है। साल 2007 में भी कुछ इसी तरह का जश्न मना था। 2007 में भी मुंबई की सड़कों जनसैलाब था और आज भी है, लेकिन 1983 में ऐसा नहीं था। फिर भी इन तीनों में एक खास समान है।