IND vs ENG Semi Final के लिए क्यों नहीं है रिजर्व-डे? अगर बारिश से धुला मुकाबला तो जानें ‘रोहित ब्रिगेड’ का क्या होगा
1 min read
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड से पिछले संस्करण में मिली हार का बदला लेना चाहेगी लेकिन इस मैच में बारिश की संभावना है। अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो कौन-सी टीम फाइनल में जाएगी आइए जानते हैं।
साल 2022 के टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले गयाना का मौसम फैंस को डरा रहा है। अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी, आइए जानते हैं।