Nitish Kumar: ‘भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है…’, भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार
1 min readनीतीश कुमार ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे बच्चा पैदा करने के सिवाए कुछ किए हैं। भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है। आज अपनी बेटा-बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है। नीतीश ने कहा कि एनडीए परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देता है। वे लोग ही हिंदू-मुस्लिम करते हैं।
‘भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी के कारण लड़के-लड़किया पढ़ नहीं पाते थे। इसके लिए हमने पोशाक, साइकिल योजना शुरू की। महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे बच्चा पैदा करने के सिवाए कुछ किए हैं। भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है। आज अपनी बेटा-बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है।
‘एनडीए परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देता’
नीतीश ने कहा कि एनडीए परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देता है। वे लोग ही हिंदू-मुस्लिम करते हैं। झगड़े कराने का कार्य करते थे। हमलोग तो जब सत्ता में आए तो बंद करा दिए। मदरसों को हमने ही तो सरकारी दर्जा दिया। अबतक दस हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी करा दी है। एक हजार पर कार्य चल रहा है।