रती क्लीनिक से मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान अवश्य करने का लिया संकल्प
1 min readझांसी! महाराजा अग्रसेन उत्थान समिति के तत्वावधान में सुनीता अग्रवाल की अध्यक्षता मे मतदाता जागरूकता रैली रती क्लीनिक मिशन कंपाउंड से आरम्भ हुयी महाराजा अग्रसेन उत्थान समिति झांसी के पदाधिकारियों व सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया तत्पश्चात मतदान क्यों आवश्यक है इस पर सुनीता अग्रवाल ने प्रकाश डालते हुए देश के लोकतन्त्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान की भूमिका महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा ये हम सबका मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी साथ ही रैली में समिति के सदस्यो ने नारों पहले मतदान – फिर जलपान एवम बीस मई को वोट डालने जाना है – जाना है भई जाना है आदि से वातावरण गुंजायमान हो उठा। रैली मिशन गेट से से होती हुई मिशन कंपाउंड के आखिर तक पड़ोसियों व मुहल्ले वालों को गर्मी से बचने व सुबह जल्दी उठकर कर मतदाताओं को गर्मी व भीड़ की लाइन से बचने हेतु प्रेरित करने की शपथ ग्रहण करायी इस श्याम सुंदर पिंटू ,मनोज वह और महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल ,सचिव श्रीमती मंजू ,रजनी ,शशि ,निधि ,शशि लता ,रजनी -सुरेंद्र ,ब्रज किशोरी शशिलता ,संगीता ,मीनू , रजनी टकसारी, संध्या लिखधारी ,इंदिरा आदि लोग उपस्थित रहे इसके पश्चात निशुल्क प्याऊ जल का उद्घाटन रति आई क्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर एमसी अग्रवाल के द्वारा उद्घाटन करवाया गया