मातृ शक्ति सम्मान समारोह 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सम्मानित किया
1 min read
झांसी! मातृ शक्ति सम्मान समारोह दिवस के अवसर पर रामराजा सरकार वृद्ध सेवा न्यास की अध्यक्ष पल्लवी चतुर्वेदी द्वारा 102 वर्षीय कुंज माता जी को साड़ी फल मिठाई देकर बुजुर्ग महिला मातृ शक्ति को राम राजा सरकार संस्था के सदस्यों ने सम्मानित किया इस दौरान 102 वर्षीय कुंज माता जी ने राम राजा न्यास के सभी सदस्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस दौरान
अध्यक्ष पल्लवी चतुर्वेदी, दिलीप चतुर्वेदी, अशोक पांडेय, प्रफुल सक्सेना,प्रीति,सरोज चतुर्वेदी,सीमा चौबे, वन्दना पांडेय, वारिस राजपूत आदि सदस्य मोजूद रहे