स्वर्गीय क्रांति प्रताप सिंह समाज के सच्चे सेवक थे।
1 min readजय प्रकाश मिश्रा जौनपुर
आज दिनांक चौदह दिसंबर को हैदरपुर ग्राम सभा के निवासी एवं जय हिन्द इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता समाजसेवी स्वर्गीय क्रांति प्रताप सिंह जी की 11वी पुण्यतिथि आज उनके द्वारा 32 वर्ष पूर्व स्थापित शहीद जमीदार सिंह प्राथमिक विद्यालय हैदरपुर बाजार में मनाई गई ।। उक्त मौके पर लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प चढक़र उनको श्रद्धांजलि दी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदरपुर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री शरद कुमार सिंह ‘ बूल्ले ‘ जी ने समाज मे किये गए उनके कार्यो को याद कर कहा कि समाज ने उनके जैसा एक अनोखा हीरा खो दिया है जिसने जीवन भर अपना पूरा समय समाज के लिए ही समर्पित कर दिया ।क्रांति प्रताप सिंह के पौत्र एवं दंत चिकित्सक डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने दादा जी को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने को ही अपना उद्देश्य बताया इस मौके पर उपस्थित छात्रों को उन्होंने दांतों के रखरखाव के सम्बंध में भी बताया
डॉ प्रभात विक्रम सिंह नें प्रधान देवेश सिंह कुंदन जी द्वारा मुख्य सडक से विद्यालय तक इंटरलोकिंग सडक बनावए जाने के लिए पुरे विद्यालय परिवार के तरफ से उनके प्रति आभार प्रकट किया श्रद्धांजलि सभा में श्री कक्कू सिंह जी,, संतोष सिंह डॉक्टर ,,पंकज सिंह ,जी ,,डॉ कर्मराज यादव,,कुंदन सिंह, वीरेंद्र माली,,एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण और सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहें