Video : Lalu Yadav ने ठेठ अंदाज में भाजपा नेता की लगाई क्लास, चुनाव से पहले खेला यदुवंशी ‘कार्ड’
1 min readबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने यादव समाज के लोगों को एकजुट रखने के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा पर यदुवंशी सम्मेलन आयोजित करने को लेकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई हैं। यहां तक कि उन्होंने भगवान कृष्ण से अपनी सरकार की तुलना कर डाली।
यदुवंशियों को तोड़ा जा रहा : लालू
पूर्व सीएम और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां यदुवंशियों को तोड़ा जा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने अपनी सरकार की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करते हुए कहा कि जैसे भगवान कृष्ण ने कमजोरों की रक्षा की, हमारी सरकार, हमारे संगठन ने 75 फीसदी आरक्षण दिया।
जबरन बूथ कैप्चरिंग होती थी : राजद सुप्रीमो
लालू ने कहा कि ये पहले कभी नहीं सोचा था। आरक्षण के अलावा लाखों लोगों को शिक्षक बनाया गया। ऐसी लाखों भर्तियां होने वाली हैं, विज्ञापन दिए गए हैं… लोगों को सशक्त बनाया गया है।