India Canada Tension: इस पंजाबी सिंगर ने कनाडा को दिया मुंहतोड़ जवाब, स्थगित किया दौरा; नहीं करेंगे परफॉर्म
1 min readIndia Canada Tension: भारत-कनाडा में चल रहे विवाद के बीच, पंजाबी गायक गुरदास मान ने कनाडा को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, गुरदास मान की कनाडा यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि यह कदम फिलहाल सबसे जिम्मेदार और आवश्यक कार्रवाई है। दौरा स्थगित होने की वजह से मान कनाडा में परफॉर्म नहीं करेंगे। प्रोडक्शन हाउस ने कहा, “दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक अशांति के मद्देनजर और अप्रत्याशित परिस्थितियों के सावधानीपूर्वक विचार और मूल्यांकन के बाद, यह निर्धारित किया गया है कि कार्यक्रम को स्थगित करना फिलहाल सबसे जिम्मेदार और आवश्यक ऐक्शन है।” हाउस ने फेसबुक पर पोस्ट कर गुरदास मान का दौरा रद्द करने की जानकारी दी।
गुरदास मान इस महीने 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कनाडा में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन कनाडा द्वारा भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव पैदा हो गया। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप के संबंध में विशिष्ट जानकारी मांगी, जिसके बारे में नई दिल्ली ने दावा किया कि ओंटारियो ने कभी उपलब्ध नहीं कराया। दोनों देशों के बीच संबंध इस हद तक बिगड़ गए कि भारत ने वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दीं और फिर राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कह दिया। पिछले दिनों जस्टिन ट्रूडो ने भारत में मौजूद अपने राजयनिकों को दूसरे देशों में शिफ्ट कर दिया है।