Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल आदिपुरुष, सिर्फ इतनी रह गई कमाई
1 min read
Adipurush Box Office: आदिपुरुष मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हो चुकी है। ओपनिंग डे पर मूवी को लेकर हुए बवाल के बाद यह आशंका पहले ही जताई जा रही थी। कलेक्शन में 75 फीसदी से ज्यादा गिरावट है।

नेगेटिव रिव्यूज का असर
आदिपुरुष पर जनता के खराब रिव्यू का असर सोमवार को देखने को मिला। फिल्म के कलेक्शन में करीब 75 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। मूवी बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, सोमवार को नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का नतीजा दिखा, वीकेंड में जबरदस्त ओपनिंग के बाद आदिपुरुष सोमवार को धराशाई हो गई।
इतनी करोड़ रही नेट कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया ने भी रिपोर्ट किया है कि फिल्म का टोटल कलेक्शन 75 फीसदी तक गिरा और नेट कमाई 8-9 करोड़ रही। संडे को कलेक्शन में ग्रोथ न दिखने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार गिरावट दर्ज की जाएगी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिपुरुष की हिंदी की नेट कमाई 10 करोड़ और सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में चौथे दिन 20 करोड़ नेट बिजनस किया है। फाइनल आंकड़ों का अभी भी इंतजार है।