Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल आदिपुरुष, सिर्फ इतनी रह गई कमाई

1 min read

Adipurush Box Office: आदिपुरुष मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हो चुकी है। ओपनिंग डे पर मूवी को लेकर हुए बवाल के बाद यह आशंका पहले ही जताई जा रही थी। कलेक्शन में 75 फीसदी से ज्यादा गिरावट है।

Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल आदिपुरुष, सिर्फ इतनी रह गई कमाई
आदिपुरुष के लिए वीकेंड के बाद सोमवार का दिन काफी अहम था। हालांकि मूवी मंडे टेस्ट में फेल हो चुकी है। चौथे दिन कलेक्शन बुरी तरह गिरने की खबरें हैं। वैसे फिल्म ने 3 दिन तक काफी अच्छी कमाई की थी। माना जा रहा है कि शुरुआती कमाई अडवांस बुकिंग का नतीजा थी। फिल्म को मिले नेगेटिव फीडबैक और कई टिकट कैंसल होने का नतीजा अब दिखाई दे रहा है। बता दें कि मेकर्स ने घोषणा की है कि वे आपत्तिजनक डायलॉग्स को रिप्लेस करेंगे। इस बदलाव के बाद भी फिल्म के बिजनस पर लोगों की नजर रहेगी।

नेगेटिव रिव्यूज का असर
आदिपुरुष पर जनता के खराब रिव्यू का असर सोमवार को देखने को मिला। फिल्म के कलेक्शन में करीब 75 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। मूवी बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, सोमवार को नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का नतीजा दिखा, वीकेंड में जबरदस्त ओपनिंग के बाद आदिपुरुष सोमवार को धराशाई हो गई।

इतनी करोड़ रही नेट कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया ने भी रिपोर्ट किया है कि फिल्म का टोटल कलेक्शन 75 फीसदी तक गिरा और नेट कमाई 8-9 करोड़ रही। संडे को कलेक्शन में ग्रोथ न दिखने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार गिरावट दर्ज की जाएगी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिपुरुष की हिंदी की नेट कमाई 10 करोड़ और सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में चौथे दिन 20 करोड़ नेट बिजनस किया है। फाइनल आंकड़ों का अभी भी इंतजार है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/