Prakash veg

Latest news uttar pradesh

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल का 89 वर्ष की आयु में निधन

1 min read

मुंबई।हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़कर दुनिया को 89 वर्ष की आयु में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने दुनिया से विदा ली सिनेमा जगत में अभिनेता धर्मेंद्र ही-मैन के नाम से भी मशहूर थे 8 दिसंबर 1935 को जन्मे धर्मेंद्र एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञ थे, 1960 में फ़िल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उन्हें उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिसमें 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार भी शामिल है। वे राजस्थान के बीकानेर से सांसद भी रह चुके हैं।

घर पर ली अंतिम श्वास

अभिनेता धर्मेंद्र को बीते 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से ईलाज के बाद छुट्टी मिली थी 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रक्खा गया था स्वास्थ में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी और घर में ही ईलाज देने की बात कही थी तो वहीं मीडिया में धर्मेंद्र की मौत की खबर ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी जिसे परिवार ने नकार दिया था सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे सूत्रों से जानकारी मिली कि अभिनेता धर्मेंद्र देओल का निधन हो गया है दोपहर में उनके घर एम्बुलेंस पहुंची थी और विले पार्ले श्मशान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से शमशान ले जाया गया जहां 3 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक युग के अंत का संकेत कहा है।

बॉलीवुड जगत ने दी नम आंखों से विदाई

धर्मेंद्र देओल के अंतिम संस्कार में सलमान खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्री पहुंचे विले पार्ले स्थित शमशान में आंखों में नमी और चेहरे पर मायूसी लिए बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने अभिनेता धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/