Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Panchayat 4 Trailer OUT: क्या बिनोद करेगा गद्दारी? ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर देखकर हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा

1 min read

जिस चीज का आपको सबसे ज्यादा इंतजार था वो फाइनली हो गई है… अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे प्यारी और देसी वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ फिर से लौट आई है, इस बार कहानी में इमोशन और ह्यूमर के साथ राजनीति और चालाकी का पंच भी है। Panchayat Season 4 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी की चर्चा है।

ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट – बिनोद लेगा यूटर्न?

अब तक बनराकस के वफादार रहे बिनोद क्या पाला बदलकर प्रधान जी की तरफ हो जाएंगे? ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि मंजू देवी बनी नीना गुप्ता, बिनोद से कहती हैं कि वो साइड बदल ले। अब फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि क्या बिनोद अपना पाला बदलेगा?

पंचायत 4 में लगा ह्यूमर, इमोशन और देसी तड़का

ट्रेलर में अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (सान्विका) की केमिस्ट्री भी दिखती है, इस बार दोनों और करीब आ गए हैं और थोड़ी बहुत नोंक-झोंक भी शुरू हो गई है। नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और फैजल मलिक जैसे कलाकार एक बार फिर अपने काम से इम्प्रेस कर रहे हैं।

इस बार होगा पंचायत इलेक्शन, होगी राजनीति

ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि इस बार पंचायत का चुनाव है और आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी। दोनों तरफ के लोग कोशिश कर रहे हैं कि गांव वाले उनके सपोर्ट में आ जाएं। इसके लिए दोनों ही तरफ के लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होगी?

पंचायत 4 के ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, ”देख रहा है बिनोद, कैसे पार्टी बदलवाया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा, ”ये सीरीज़ नहीं है बल्कि इमोशन है, ये सिंपल में डिंपल है।”

एक फैन ने लिखा है, ”समोसे वाला पार्ट मस्त है, मैदा इनका है पर आलू हमारा है। नाइस।”

वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है,

”ट्रेलर में सब कुछ है, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, पॉलिटिक्स… बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं एपिसोड्स का।”

पंचायत सीजन 4 रिलीज डेट और कहां देखें?

Panchayat Season 4 जल्द ही Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा। इसे आप 24 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/