Prakash veg

Latest news uttar pradesh

RBI ने रेपो रेट को 6.5 फीसद पर कायम रखा, ग्रोथ रेट के अनुमान में भी बदलाव नहीं, घटेगी महंगाई

1 min read

Monetary policy: आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.5 फीसद पर बरकरार रखा है।  वहीं चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.2 फीसद से घटाकर 5.1 फीसद कर दिया है।

RBI ने रेपो रेट को 6.5 फीसद पर कायम रखा, ग्रोथ रेट के अनुमान में भी बदलाव नहीं, घटेगी महंगाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष की अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 फीसद पर कायम रखा है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.5 फीसद पर बरकरार रखा है।  वहीं चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.2 फीसद से घटाकर 5.1 फीसद कर दिया है। वहीं, आरबीआई ने ई-रुपया वाउचर के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया, गैर-बैंकिंग कंपनियों को इस तरह के साधन जारी करने की अनुमति दी जाएगी।

मौद्रिक नीति समिति (MPC)  की मंगलवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र मजबूत तथा जुझारू बना हुआ है।”  उन्होंने कहा कि एमपीसी ने रेपो दर को 6.5 फीसद पर बरकरार रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति अपने उदार रुख को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

रेपो वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। अप्रैल की पिछली मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी एमपीसी ने रेपो दर में बदलाव नहीं किया था। इससे पहले मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 फीसद की वृद्धि की गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/