सियासत की नई शुरुआत है डॉ. मंगलेश की मियां साहब से मुलाकात
1 min readमियां साहब ने कहा, ‘दुआ करूंगा कि अच्छे मतों से जीतें डॉक्टर साहब’
गोरखपुर, । नगर निगम के चुनाव में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और समीकरणों की जंग में एक तस्वीर अचानक से चर्चा में आ गई है। यह तस्वीर है भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की इमामबाड़ा इस्टेट के गद्दीनशीन अदनान फर्रुख अली शाह ‘मियां साहब’ से उनके घर जाकर मुलाकात करने की। इसे डॉ मंगलेश की सियासत की नई शुरुआत और मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है।
अपने आवास पर डॉ. मंगलेश से मुलाकात के अवसर पर मियां साहब द्वारा कही गई बातों से यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मियां साहब ने महापौर पद पर डॉ श्रीवास्तव का समर्थन किया है। वास्तव में मियां साहब और डॉ मंगलेश एक दूसरे से काफी समय से परिचित हैं। मुलाकात के दौरान मियां साहब ने स्पष्ट तौर पर यह कहकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिया है कि वे दुआ करेंगे कि डॉक्टर साहब अच्छे मतों से चुनाव जीतें। उधर डॉ मंगलेश से मियां साहब को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया और कहा कि यह शहर सबका है और वह भी सबके हैं। सबको अपना मानने की भावना से ही वह मियां साहब से मिलने आए हैं।