अगले 3 महीनों में रिलीज होंगी ये 8 बड़ी फिल्में, दांव पर लगे करीब 1600 करोड़ रुपये, देखें लिस्ट
1 min read
आने वाले तीन महीनों में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में जवान, आदिपुरुष, मैदान, सत्यप्रेम की कथा, योद्धा, ड्रीम गर्ल 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान, ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। करीब 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ से अधिक कमाई की है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बजट मोटा है, और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अच्छी कमाई कर पाए। अगले दो-तीन महीनों में करीब 8 बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं।