30 रुपये से 100 के पार पहुंच गया यह शुगर स्टॉक, साल भर में 240% का रिटर्न
1 min read
एक शुगर कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी उगर शुगर (Ugar Sugar) है। शुगर कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 30 रुपये से 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 115 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। उगर शुगर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 116 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 30.30 रुपये है।
एक साल में 1 लाख के बनाए करीब 3 लाख रुपये
उगर शुगर (Ugar Sugar) के शेयर 4 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2023 को बीएसई में 105.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। उगर शुगर के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 241 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। शुगर कंपनी का मार्केट कैप 1185 करोड़ रुपये के करीब है। उगर शुगर के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 12 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
2 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 530% का रिटर्न
उगर शुगर के शेयरों ने पिछले 2 साल में इनवेस्टर्स को 530 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। शुगर कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को बीएसई में 16.75 रुपये के स्तर पर थे। उगर शुगर के शेयर 4 जनवरी 2023 को बीएसई में 105.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले करीब 3 साल में शुगर कंपनी के शेयरों ने 956 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बीएसई में 9.96 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 4 जनवरी 2023 को 105.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।