Prakash veg

Latest news uttar pradesh

क्या कंगना रनौत मथुरा से लड़ेंगी चुनाव? हेमा मालिनी का तंज- ‘राखी सावंत को भी भेज देंगे’

1 min read

अभिनेत्री कंगना रनौतराजनीतिक मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी बातों को रखती हैं। यही वजह है कि उनके चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगती रही हैं। अब चर्चा है कि कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। मथुरा सीट से इस वक्त दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद हैं। वह मथुरा से दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं। जब हेमा मालिनी से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज कसने के अंदाज में कहा कि तो क्या राखी सावंत को भी भेज देंगे।

शनिवार को हेमा मालिनी मथुरा में थीं जहां उनसे कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात है, मेरा विचार भगवान के ऊपर है। भगवान कृष्ण सब जानते हैं। कोई और जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे। आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल को राखी सावंत को भी भेज देंगे।‘
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/