Ankita Bhandari Murder Case: प्लीज मेरा बैग ले चलो… अंकिता ने रोते-रोते आखिरी बार किसे किया था कॉल
1 min read
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर पूरे उत्तराखंड में गुस्सा है। आक्रोशित भीड़ रिजार्ट में आग लगा चुकी है। भाजपा आलाकमान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलकित आर्य के भाई और पिता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 19 साल की अंकिता अब इस दुनिया में नहीं रही, इस बात को उसके घरवाले और दोस्त मानने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंकिता का शव बैराज से बरामद कर लिया गया है। इससे इतर, अंकिता भंडारी का मौत से पहले आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें अंकिता काफी परेशान है और रोते-रोते रिजॉर्ट के रसोइया को कॉल करके बैग ले जाने को कह रही है।
अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उत्तराखंड में उबाल है। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियों की जमकर पिटाई कर डाली और कपड़े फाड़ दिए। देर रात सरकार के आदेश पर प्रशासन ने गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया तो शनिवार सुबह भीड़ ने रिजॉर्ट में आग लगा दी।
भाजपा विधायक की गाड़ी में तोड़ फोड़
भीड़ का गुस्सा इस कदर है कि पुलिस बल को शांत करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानून के हिसाब सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केस को एक दिन में सॉल्व करने पर पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की। उधर, भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। कड़ी मशक्कत के बाद विधायक की गाड़ी को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के चुंगल से छुड़ाया।