UP Election 2022: आज छठे चरण का मतदान, CM योगी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
1 min read
प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार तीन मार्च को मतदान होना है। वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। छठे चरण की इन 57 सीटों पर होने वाले इस मतदान में मुख्यमंत्री समेत कई प्रमख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के लिए पोलिंग की सुरक्षा के लिए 797.94 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है।
गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवरिया की पथरदेवा सीट से काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से जय प्रताप सिंह, फेफना से मंत्री उपेन्द्र तिवारी, प्रदेश सरकार व भाजपा से बगावत करने वाले फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत गुरुवार को ईवीएम में बंद होगी। तमकुहीराज से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बलिया की बांसडीह से सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, महाराजगंज की नौतनवा से बसपा के अमनमणि त्रिपाठी, गोरखपुर की चिल्लूपार से भाजपा के राजेश त्रिपाठी व सपा के विनय शंकर तिवारी, देवरिया से भाजपा के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी, गोरखपुर की कैम्पियरगंज से भाजपा के फतेह बहादुर सिंह इस छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवार हैं।
निर्वाचन अधिकारियों की खास तैयारियां
मतदान की तैयारियों की बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे जितने वोटर मतदान केंद्र के परिसर में कतार में लगे होंगे, उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी वोटरों को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ व क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। इसके अलावा मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, आयोग की वेबसाइट से भी अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड
मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान दिवस को पोलिंग बूथों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। वोटर गाइड में कोविड-19 से संबंधित ‘क्या करें क्या न करें’ का भी उल्लेख किया गया है। सभी पोलिंग बूथों पर रैम्प, शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
इन 10 जिलों में होगा मतदान
अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया