Prakash veg

Latest news uttar pradesh

UNSC में टी.एस. तिरूमूर्ति ने भारतीय छात्रों के सुरक्षा के लिए की अपील, Operation Ganga के तहत पांचवीं फ्लाइट 249 लोगों को लेकर पहुंची नई दिल्ली

1 min read

रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) की बैठक में UN में भारत की अगुवाई कर रहे टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में हाल ही में हुए घटनाक्रम से भारत बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि भारत यह आग्रह करता है कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के सभी प्रयास किए जाएं। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भी चिंता जाहिर करते हुए टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि हम भारतीय समुदाय के कल्याण और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

यूएन में भारत के अपील का परिणाम यह रहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध में यूक्रेन में फंसे भारतीयों में से 249 लोगों का एक दल आज ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत पांचवीं फ्लाइट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। इन सभी को रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट से लाया गया है। वतन लौटे यात्रियों ने यूक्रेन से सुरक्षित निकासी के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारियों की प्रशंसा की है।

आपको बता दें कि यूएनएससी में भारत की अगुवाई कर रहे टी. एस. तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद हैं और नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है। हमें भारतीय समुदाय के कल्याण और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता है। सभी सदस्य देशों को रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ने के लिए सिद्धांतों का सम्मान करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए संवाद ही एकमात्र उत्तर है, हालांकि इस समय ये कठिन लग सकता है। इस बात से खेद है कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया है हमें उस पर लौटना होगा इन सभी कारणों से, भारत ने इस प्रस्ताव पर परहेज करने का विकल्प चुना है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह कहा कि वैश्विक समुदाय को नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए जरुरी समाधान निकालने की आवश्यकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/