होली और दिवाली इस साल अक्षय कुमार ने अपने नाम लिख ली, अजय और श्राफ के फिल्मों का होगा टकराव
1 min read
अक्षय कुमार बॉलीवुड में ऐसे हिरो हैं, जो फिल्म की स्टोरी नहीं पढ़ते सीथे फिल्म साईन करते हैं। लोग मानते है कि आज वो इसी बदौलत सफल हैं। वो एक वर्ष में एक साथ कई फिल्मों काम करते हैं। बॉलीवुड में वो उन अभिनेताओं में से आते हैं, जो खूब टैक्स देते हैं। आपको बता दें कि होली दिवाली इस साल अक्षय कुमार ने अपने नाम लिख ली। इस बार ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में उनकी जगह दो एक्शन हीरो ने ली है। एक ओर अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 रिलीज होगी, तो वहीं दूसरी ओर टाइगर श्राफ की हीरोपंती 2 आ रही है। दर्शक गण इस बार एक ओर सीक्वल फिल्मों का आंनद लेंगे तो दूसरी ओर एक अलग अंदाज वाले फिल्म का।
क्या ये दोनों फिल्में सलमान के फिल्म के कमी को पूरा कर पाएंगे ? क्या ईद पर सलमान खान के फिल्मों का इंतजार करने वाला दर्शक वर्ग इन दोनों हीरो की फिल्में देखने सिनेमाघरों में उमड़ेगा ? इन सब सवालों का जवाब 29 अप्रैल को फिल्मों के रिलीज हो जाने के बाद ही मिलेगा।
बॉलीवुड में एक रिवाज है कि ईद पर सलमान, दिवाली पर शाहरूख खान और क्रिसमस पर आमिर खान अपनी फिल्में रिलीज करते आ रहे हैं। लेकिन इस वर्ष ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि अजय ने अपने फिल्म को रिलीज करने से पहले इस पर सलमान से बातचित की है। जब सलमान खान ने अपने फिल्म के रिलीज नहीं होने की घोषणा की है, तब जाकर अजय ने अपने फिल्म को 29 अप्रैल रिलीज करने का घोषणा किया है। अजय के फिल्म का टकराव टाइगर श्राफ की हीरोपंती 2 से होगा, जिसके निर्माता सलमान खान के परम मित्र साजिद नाडियाडवाला हैं।
बता दें कि सलमान खान 2009 से हर साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते आ रहे हैं। तब से अब तक जब जब फिल्में आईं तब तब उसके निर्माता मालामाल हुए। इस साल ईद पर इसी एक्शन हीरो की टाइगर श्राफ से टक्कर है, जिनके डांस और एक्शन के युवा दीवाने हैं। मगर क्या ये दोनों मिलकर सलमान की कमी पूरी कर पाएंगे, इसका जवाब तो 29 अप्रैल को ही मिलेगा।