विशाल ददलानी के पिता का निधन, कोविड की वजह से आखिरी वक्त में मोती ददलानी के साथ नहीं थे गायक
1 min read
Vishal Dadlani Father Moti Dadlani Passed Away: संगीतकार और गायक विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के पिता मोती ददलानी (Moti Dadlani) का निधन हो गया है। विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए पिता के निधन की जानकारी शेयर की है। विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हुआ। विशाल के पिता मोती ददलानी ने 79 वर्ष की आयु में अपनी आखिरी सांस ली। विशाल ददलानी के पिता के निधन की खबर सामने आने के बाद ही फैन्स और सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आईसीयू में थे मोती ददलानी
विशाल ने अपने पिता के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और कहा कि वह अपने पिता के आखिरी वक्त में उनके साथ नहीं थे क्योंकि शुक्रवार को कोविड-19 जांच में संगीतकार को संक्रमित पाया गया था। संगीतकार ने कहा कि पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की सर्जरी के बाद पिछले तीन-चार दिन से उनके पिता गहन चिकित्सा इकाई(आईसीयू) में थे।