Current Affairs Quiz Hindi: इस महीने के अंत में किस नेता ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी?
1 min readCurrent Affairs Quiz Hindi: कई प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो ताजा हालातों पर होते हैं। अक्सर इन्हीं सवालों पर कैंडीडेट्स गच्चा खा जाते हैं। दरअसल कैंडीडेट्स सिर्फ किताबी नॅालेज पर निर्भर होते हैं, तो वहीं वो करेंट अफेयर्स के मुद्दों को अनदेखा कर देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ 24 एजुकेशन वेबसाइट ने कैंडीडेट्स की सहूलियत के लिए करेंट अफेयर्स के तहत ऐसे हीं सवालों की सीरिज़ शुरू किया है जिससे कैंडीडेट्स खुद को अपडेटेड रख सकते हैं।
1. किस शहर में भैसों का ब्यूटी पार्लर खुला है?
a. गोरखपुर
b. सोनपुर
c. मिर्जापुर
d. कोल्हापुर
2. अंतरिक्ष कबाड़ को कम करने के लिए पहला लकड़ी का उपग्रह विकसित करने के लिए कौन सा राष्ट्र काम कर रहा है?
a) रूस
b) यू.एस.
c) जापान
d) भारत
3. भारत में निम्नलिखित रामसर स्थलों में से सैकड़ों शीतकालीन प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं?
a) भोज वेटलैंड
b) चिलिका झील
c) नलसरोवर पक्षी अभयारण्य
d) पोंग डैम झील
4. नए और घातक ‘रोग एक्स’ का संभावित पहला मामला किस राष्ट्र में खोजा गया है?
a) युगांडा
b) अंगोला
c) जाम्बिया
d) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
5. भारत ने अपना 40 वाँ वैज्ञानिक अभियान निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसके लिए शुरू किया है?
a) आर्कटिक क्षेत्र
b) माउंट एवरेस्ट
c) अलास्का
d) अंटार्कटिका
6. भारत एशिया संरक्षित क्षेत्र साझेदारी (APAP) के सह-अध्यक्ष के रूप में किस राष्ट्र की जगह लेगा?
a) दक्षिण कोरिया
b) चीन
c) मलेशिया
d) जापान
7. अलेक्जेंडर एलिस को किस राष्ट्र के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) ब्रिटेन
b) इटली
c) ऑस्ट्रेलिया
d) यू.एस
8. भारत के 51 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक मंडल का प्रमुख कौन होगा?
a) प्रियदर्शन
b) पाब्लो सीजर
c) रुबैयत हुसैन
d) अबू बक्र शकी
9. हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘डिएगो माराडोना’ का निधन हो गया है, वे किस खेल से संबंध रखते थे?
a) फुटबॉल
b) हॉकी
c) क्रिकेट
d) कबड्डी
10. इस महीने के अंत में किस नेता ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी?
a) जो बिडेन
b) बोरिस जॉनसन
c) जस्टिन ट्रूडो
d) इमैनुएल मैक्रॉन
जवाब :-
1. d. कोल्हापुर
2. d) भारत
3. d) पोंग डैम झील
4. d) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
5. d) अंटार्कटिका
6. a) दक्षिण कोरिया
7. a) ब्रिटेन
8. b) पाब्लो सीजर
9. a) फुटबॉल
10. b) बोरिस जॉनसन