5 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है OnePlus का 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन
1 min readअगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस अच्छा मौका लाया है. वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चला है कि OnePlus की 8th Anniversary सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को कंपनी के स्मार्टफोन पर काफी अच्छी कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. बात करें बेस्ट ऑफर की तो ग्राहक वनप्लस 9 प्रो को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फोन को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस फोन पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि ICICI बैंक के तहत पाया जा सकता है. OnePlus 9 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जो कि 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 12GB+RAM 256GB स्टोरेज है.
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है.
फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा…
कैमरे के तौर पर वनप्लस 9 प्रो के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है.
फोन में 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.
पावर के लिए वनप्लस 9 प्रो में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65T Warp चार्ज और वार्प चार्ज 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, 5G, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.