बालक-बालिका क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन 26 को
1 min readदेवरिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय द्वारा बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिता 26 जनवरी 2026 को प्रातः 7 बजे देवरिया स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के अंतर्गत 5 किलोमीटर ओपन बालक वर्ग तथा 3 किलोमीटर बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस कराई जाएगी। यह दौड़ स्टेडियम की बाहरी चारदीवारी के चारों ओर निर्धारित मार्ग पर संपन्न होगी। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
रेस में प्रथम छह स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला खेल कार्यालय ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों, प्रधानाचार्याओं एवं खेल प्रशिक्षकों से अपील की है कि वे अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग के लिए प्रेरित करें, ताकि युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा मिल सके।
