पटना: हॉस्टल में छात्रा की मौत, अब तक क्या क्या पता है?
1 min read
रविवार को पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल के बाहर भीड़ लगी थी. ये भीड़ छात्राओं और अभिभावकों की थी जिनमें से ज्यादातर ने मास्क लगाया हुआ था.
उनमें से एक छात्रा बीबीसी से कहती हैं, “अब यहां आते डर लगता है. जिस लड़की की मौत हुई, उसका चेहरा सामने आता है. हम लोग तो अपना सामान लेने आए हैं ताकि दो फ़रवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए तैयार किए अपने नोट्स और किताबें यहां से ले जाएं. हमारी परीक्षा होनी है लेकिन पुलिस कहती है कि हॉस्टल सील हो गया.”
छात्रा के पास खड़े एक अभिभावक गुस्से में कहते हैं, ” अब हमको इस हॉस्टल में बच्ची को रखना ही नहीं है. यहां इतना घिनौना काम हुआ है कि सुनकर मन सिहर जाता है. बच्ची घर में रह ले वो ठीक है, उसकी जान और इज्ज़त तो बची रहेगी.”
पटना का ये गर्ल्स हॉस्टल बीते कई दिनों से ख़बरों में हैं. इस हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की मौत 11 जनवरी को हो गई थी.
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. पटना पुलिस ने पहले दुष्कर्म की बात से इनकार करते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया था. लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई कि ‘यौन हिंसा से इनकार नहीं किया जा सकता’.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
