Prakash veg

Latest news uttar pradesh

विधानसभा चुनाव की सफलता पूरी तरह एस.आई.आर. कार्य पर निर्भर : मोहसिन

1 min read

 देवरिया। समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने की तथा संचालन जिला महासचिव मंजूर हसन ने किया। बैठक में प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. मोहसिन खाँ के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वारा प्रभारी को बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान प्रभारी डॉ. मोहसिन खाँ ने एस.आई.आर. कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संगठनात्मक गतिविधियों की गहन समीक्षा की। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता पूरी तरह एस.आई.आर. कार्य पर निर्भर है। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बरती गई तो यह पार्टी के लिए गंभीर नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में छूट गए हैं, उनके फार्म तत्काल भरवाकर जमा कराए जाएं।
प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 25 हजार नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके। जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने भरोसा दिलाया कि देवरिया का संगठन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ एस.आई.आर. कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करेगा।
बैठक को पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/