Prakash veg

Latest news uttar pradesh

एकीकृत बागवानी मिशन के तहत कृषकों का प्रशिक्षण उपरान्त भ्रमण सम्पन्न

1 min read

देवरिया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत चयनित 60 कृषकों का प्रशिक्षण उपरान्त भ्रमण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों के दल को सहायक उद्यान निरीक्षक सुशील शर्मा द्वारा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रथम चरण में कृषकों ने ग्राम कैथवलिया, विकास खण्ड तरकुलवा स्थित प्रगतिशील कृषक जय सिंह कुशवाहा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया, जहां पपीता, अमरूद, आम, ड्रैगन फ्रूट एवं सब्जियों की उन्नत खेती का अवलोकन किया गया।
द्वितीय चरण में ग्राम बघड़ा महुआरी, विकास खण्ड पथरदेवा स्थित जयराम शर्मा के केले के बाग में वैज्ञानिक खेती एवं आर्थिक लाभ की जानकारी दी गई। सहायक उद्यान निरीक्षक रणजीत यादव द्वारा विभागीय अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात कृषकों ने बरियारपुर में आलू, फूलगोभी, पॉलीहाउस एवं अन्य औद्यानिक फसलों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के अंत में सहायक उद्यान निरीक्षक सुशील शर्मा ने सभी कृषकों का आभार व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/