मैं बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा: अखिलेश यादव
1 min read
एक ओर केंद्र सरकार देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह बीजेपी की वैक्सीन को नहीं लगवाएंगे क्योंकि वह इस पर भरोसा नहीं करते।
अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा, ‘ये सरकार जो ताली-थाली बजाने से कोरोना हटा रही थी, उसे क्या ज़रूरत है कि वह इतनी बड़ी कोल्ड चेन बनाए। हम लोग यहां बिना मास्क के बैठे हैं, तो हमें वैक्सीन की क्या ज़रूरत है।’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कोरोना का डर विपक्ष के लिए है कि वह कहीं कोई कार्यक्रम न कर ले। अखिलेश ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो सबको मुफ़्त वैक्सीन लगेगी और वे बीजेपी की वैक्सीन का भरोसा नहीं कर सकते। अखिलेश ने कहा कि सरकार तब कोरोना मानती है जब विपक्ष कोई कार्यक्रम करे।
अखिलेश का यह बयान थोड़ी ही देर में न्यूज़ चैनलों पर जोर-शोर से चलने लगा और इस पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन लगाने से मना करके देश की सरकार का ही नहीं, उन वैज्ञानिकों का भी अपमान किया है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके वैक्सीन को तैयार किया है, उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।’
मौर्या ने ट्वीट कर कहा, ‘अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता कम से कम 25 साल तक अखिलेश को मौक़ा देने वाली नहीं है।