त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की संशोधित समय-सारिणी जारी
1 min read
देवरिया (प्रकाश वेग)। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय दिव्या मित्तल ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की संशोधित समय-सारिणी जारी की है। दावे-आपत्तियों के निस्तारण, पांडुलिपियों की तैयारी तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही 7 जनवरी से 20 फरवरी तक होगी। इसके बाद पूरक सूचियों का कंप्यूटरीकरण व मतदान केंद्रों का निर्धारण 21 फरवरी से 16 मार्च तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का क्रमांकन, मैपिंग एवं प्रतियां 17 से 27 मार्च तक तैयार होंगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च 2026 को किया जाएगा। सार्वजनिक अवकाशों में भी कार्य जारी रहेगा।
