अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तेल देगा वेनेज़ुएला और इसकी बिक्री की रकम पर मेरा नियंत्रण होगा’- ट्रंप का एलान
1 min read
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए अचानक हुए सैन्य अभियान के बाद ‘उनके देश को 5 करोड़ बैरल तक तेल देगा’.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, ट्रूथ सोशल पर लिखा कि ये तेल बाज़ार भाव पर बेचा जाएगा और इससे मिलने वाली कीमत उनके नियंत्रण में रहेगी. जिसका इस्तेमाल वेनेज़ुएला और अमेरिका के लोगों के हित में किया जाएगा.
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उन्होंने कहा था कि वेनेज़ुएला में अमेरिकी तेल उद्योग 18 महीनों के अंदर पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इससे वेनेज़ुएला में भारी निवेश आएगा.
हालांकि, विश्लेषकों ने इससे पहले बीबीसी को बताया था कि वेनेज़ुएला के तेल उत्पादन के पुराने स्तर को बहाल करने में दसियों अरब डॉलर की लागत आ सकती है और इसमें एक दशक तक का समय लग सकता है.

ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रूथ सोशल पर मंगलवार को लिखा, “मुझे ये एलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि वेनेज़ुएला का अंतरिम प्रशासन अमेरिका को 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता का वह तेल देगा, जिसपर प्रतिबंध था.”
उन्होंने लिखा, “यह तेल बाज़ार भाव पर बेचा जाएगा और उससे मिलने वाला पैसा अमेरिकी राष्ट्रपति होने के नाते मेरे नियंत्रण में रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका इस्तेमाल वेनेज़ुएला और अमेरिका के लोगों के हित में हो.”
वेनेज़ुएला की पूर्व उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज़ के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के एक दिन बाद ट्रंप की यह टिप्पणी आई है. वहीं, निकोलस मादुरो को नशीले पदार्थों की तस्करी और हथियारों से जुड़े आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका लाया गया है.
इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को एनबीसी न्यूज़ से कहा था, “तेल उत्पादक वेनेज़ुएला अमेरिका के लिए अच्छा है क्योंकि इससे तेल की कीमतें नीचे रहती हैं.
