युवाओं द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गांव के बच्चों ने दिखाई हुनर
1 min read
देवरिया । भाटपार रानी बनकटा ब्लाक के पिपरा दक्षिण पट्टी के युवाओं ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें गांव के सैकड़ो बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
गांव के निवासी विवेक पटेल,विपुल पटेल, विकेश पटेल,अनुराग पटेल,अशोक शर्मा, नीतीश यादव,पंकज यादव, संतोष शर्मा, दीपांशु कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा,मुलायम यादव,विकास यादव, महेश रावत आदि युवाओं ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सहित अन्य पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान कक्षा 2 और 3 के बच्चों के बीच हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में समृद्धि बरनवाल ने प्रथम,श्याम चौहान ने द्वितीय तथा इरफान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 4 और 5 प्रतियोगिता वर्ग में अदिति कुशवाहा ने प्रथम,आंसू सिंह ने द्वितीय तथा प्रज्ञा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा 6 और 7 के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में अनमोल ने प्रथम, शिवम सिंह ने द्वितीय तथा आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि कक्षा 8 और 9 वर्ग में रवि किशन कुशवाहा ने प्रथम, इशांत चौहान ने द्वितीय तथा अमूल्य सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि कक्षा दसवीं में करन पटेल ने प्रथम,रिचा सिंह ने द्वितीय तथा अंकुश बरनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कवि व शायर मकसूद भोपतपुरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से गांव के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।यदि गांव के बच्चों का उचित मार्गदर्शन मिले तो वे पढ़-लिखकर समाज व राष्ट्रहित में बेहतर काम कर सकते हैं।
यह प्रतियोगिता बच्चों को उच्च प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कारगर साबित होगा।कार्यक्रम को राजन सिंह,शिक्षक मुलायम यादव,विजय पटेल,विकास यादव,विनोद यादव ने सम्बोधित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को धन्यवाद दिया।
यहां मुख्य रूप से रमेश यादव,राम ईश्वर चौहान, शारदानन्द यादव,आयुष तिवारी, सूरज यादव,अरुण सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह,रागनी पटेल,गुड़िया पटेल आदि मौजूद रहे।
