डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
1 min read
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बरहज तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर भूमि विवाद से जुड़े मामलों का समयबद्ध समाधान करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो पाया है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए, जिससे आमजन को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस अवसर पर पात्र आवेदकों को मौके पर ही राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए, जबकि एक आवेदक को खतौनी दुरुस्तीकरण के माध्यम से त्वरित राहत प्रदान की गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 78 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
