तहरीर मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़ा चोर
1 min read
देवरिया। भाटपार रानी श्रीरामपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी की एक घटना में तहरीर मिलने के महज 24 घंटे के भीतर ही उस घटना का पर्दाफाश कर दिया।पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बिहार के एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
श्रीरामपुर थानाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी राजू पटेल ने 4 जनवरी 2026 को थाना में तहरीर देकर अवगत कराया था कि 3 जनवरी 2026 की रात में उनके घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा दो मोबाइल तथा एक कपड़ा बैग चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी। थानध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बंकूल घाट पुल के पास से चोरी हुई दो मोबाइल तथा एक बैग के साथ घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान बिहार के सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के किलपुर मिश्री चक निवासी अभय भगत पुत्र स्व० रमेश भगत के रूप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रारध्वज प्रताप सिंह,एसआई झीनेलाल पासवान तथा हेड कांस्टेबल शाहनवाज अली शामिल रहे।वहीं इस घटना को लेकर श्रीरामपुर पुलिस की सक्रियता की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
