126 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
1 min read
देवरिया। भाटपार रानी श्रीरामपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर चेकिंग के दौरान क्षेत्र के बजाज शुगर मिल बाईपास सड़क प्रतापपुर से एक मोटरसाइकिल पर लादकर बिहार ले जाते समय दो बोरी में 14 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई शराब की कुल मात्रा 126 लीटर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए श्रीरामपुर थानाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया गांव निवासी प्रभु दयाल कुमार सिंह पुत्र नंद जी सिंह के रूप में हुई।
उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राघवेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल रवि प्रकाश पटेल तथा राजेंद्र राव शामिल रहे।
