मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने किया जनसंपर्क, 372 व्यक्तियों व 205 वाहनों की हुई जांच
1 min read
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस द्वारा शनिवार को प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के तहत आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें विश्वास व सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहा। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे विवादों का समाधान किया गया तथा मित्र पुलिसिंग की भावना को बढ़ावा दिया गया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी व पूछताछ की गई। साथ ही चोरी की गाड़ियों की जांच, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा अवैध असलहा व मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
संवाद के दौरान पुलिस द्वारा आमजन को मार्निंग वॉकर अभियान के उद्देश्य व बिंदुओं से अवगत कराया गया। जनसामान्य ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया।
इस अभियान के तहत जनपद के कुल 17 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 372 व्यक्तियों एवं 205 वाहनों की जांच की गई।
