यूपी के भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का निधन
1 min read
उत्तर प्रदेश। बरेली जिले के फरीदपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल की हार्ट अटैक से मौत, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। बता दें कि श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा इलाके से दूसरी बार निर्वाचित विधायक बने थे, वहीं आज दोपहर को सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे थे और एक बैठक चल रही थी कि अचानक भाजपा विधायक कि तबीयत खराब होने लगी उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत कि जिसके बाद उन्हें तुरंत ही बरेली के मेडिसिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां एक बेटा और पत्नी मंजूलता हैं। उनके निधन कि ख़बर सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मोदी ने आपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
