नववर्ष पर लखनऊ प्राणी उद्यान में उमड़ी भीड़ वर्ष 2026 में 24592 दर्शक पहुंचे प्राणी उद्यान, टूटा पुराना रिकॉर्ड
1 min read
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में साल के पहले दिन सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी जो कि शाम तक जारी रही, सभी का उत्साह चरम पर था कुल 24,592 लोगों ने प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। अगर हम बात करें पिछले दो वर्षों के आंकड़ों कि यह उससे कहीं अधिक रहा, जब 2024 में 17,507 और 2025 में 17,630 दर्शक पहुंचे थे।
वहीं अगर हम बच्चों कि बात करें तो 6,692 बच्चों ने “चिल्ड्रेन पार्क”में लगे नए झूलों का भरपूर आनन्द लिया इसी के साथ 1,316 दर्शकों ने बालरेल की सवारी की और 135 लोगों ने तितली पार्क में भ्रमण किया। भारी संख्या में दर्शकों ने फूड कोर्ट और कैंटीन के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा।
वहीं अगर हम बात करें प्राणी उद्यान कि सुरक्षा व्यवस्था कि वह भी चुस्त दुरुस्त नज़र आई। भीड़ में गुम हुए बच्चों को सुरक्षा कर्मियों ने अपनी सूझ बूझ से ढूंढ कर सुरक्षित उनके माता-पिता से मिलवा दिया। दर्शकों की भीड़ एंट्री प्लाजा पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेती नजर आई, तो भारी संख्या में आए दर्शकों कि सुविधा के लिए टिकट काउंटरों कि संख्या बढ़ाकर कुल 13 कर दी गई थी।
