Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘ऐसा लगता है विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है’, AP को कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया

1 min read

गुजरात के अहमदाबाद में बेहद दर्दनाक विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में कितने यात्रियों की मौत हुई है, इसका आंकड़ा गुजरात सरकार द्वारा देर शाम तक जारी होने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच न्यूज एजेंसी AP से अहमदाबाद सिटी कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि विमान के रिहायशी इलाकों में क्रैश होने की वजह से कुछ लोकल लोगों के भी इसमें मारे जाने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि हताहतों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।

25 घायलों की एक सूची जारी

इस बीच अहमदाबाद पुलिस ने 25 घायलों की एक सूची जारी की है। इसमें उन लोगों के नाम हैं, जो विमान हादसे में बुरी तरह घायल हुए हैं। इस सूची में व्यक्ति का नाम, उनका जेंडर, उनकी उम्र और किस वार्ड में वह भर्ती हैं, उसकी डिटेल दी गई है।

डीएनए टेस्ट से होगी शवों की पहचान

बताया जा रहा है कि हादसे में कई शव बुरी तरह जल गए हैं। ऐसे में शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से होगी। गुजरात के स्वास्थ्य सचिव ने बयान दिया है कि मृतकों के रिश्तेदारों को बुलाया गया है। मृतकों के परिवारों को भी बुलाया जाएगा और उनका डीएनए सैंपल लिया जाएगा। इसके माध्यम से शवों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई शवों की पहचान करना मुश्किल है।

गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा, “अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं। लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है। उन्हें सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा रहा है। वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं। बी.जे. मेडिकल में डीएनए परीक्षण की व्यवस्था की गई है, इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने सैंपल जमा करें। ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 6357373831 और 6357373841… आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/