एन ई रेलवे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ
1 min read
गोरखपुर-: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये 21 से 23 मार्च, 2025 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोल्फ कोर्स एवं रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में चल रहे वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन 22 मार्च, 2025 को प्रातः 07 बजे वाकाथन का शुभारम्भ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने हरी झण्डी दिखाकर किया। वाकाथन में मुख्यालय एवं मंडलों के रेल अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त बास्केट बॉल (महिला वर्ग), क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिन्टन, गोल्फ, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, फन गेम्स आदि के मैच खेले गये तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला वर्ग के क्रिकेट मैच मुख्यालय एवं मंडलों के बीच खेला गया जिसमें मुख्यालय की टीम के कप्तान महाप्रबंधक सौम्या माथुर के नेतृत्व में खेले मैच में मुख्यालय की टीम ने 03 विकेट खोकर 75 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें डॉक्टर. शगुन सिंह ने 03 छक्के एवं 06 चौकोे की मदद से शानदार 43 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी मडल की टीम ने 54 रन पर ही सिमट गयी। मंडल की टीम से स्मृति ने 2 छक्के एवं 4 चौके की मदद से 29 रन अपने टीम के लिए जोड़ा। इस तरह मुख्यालय की टीम 21 रनों से हराकर विजेता बना ।
क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच में इज्जतनगर मंडल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 57 रन बना पायी, जबाब में उतरी लखनऊ मंडल की टीम ने बिना विकेट खोये हुए इज्जतनगर को 10 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वाराणसी मंडल एवं मुख्यालय ब्लू के बीच हुए मैच में वाराणसी मंडल ने 04 विकेट खोकर 85 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें मुख्यालय ब्लू की टीम ने 76 रन ही बना पायी। इस तरह वाराणसी की टीम ने 09 रनों पर मुख्यालय ब्लू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। देर सायं क्रिकेट का फाइनल मैच लखनऊ मंडल और वाराणसी मंडल के बीच खेला जा रहा है।
टेबल टेनिस 12 आयु वर्ग के नीचे बालिका वर्ग के फाइनल मैच में आराध्या शर्मा ने याशिका को 02-01 से हराया तथा बालक वर्ग में विराज सिंह ने प्रांजल शर्मा को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी। टेबल टेनिस 21 आयु वर्ग के नीचे बालिका वर्ग के फाइनल मैच में आदिति यादव ने आराध्या शर्मा को 02-00 से हराया तथा बालक वर्ग में विराज सिंह ने नोमान अहमद को 2-1 से पराजित कर विजेता बना।
कैरम में 12 आयु वर्ग के नीचे बालिका वर्ग के फाइनल मैच में प्रत्युशा मौर्या ने काशवी गंगवार को 2-0 से हराया तथा बालक वर्ग में आदित्य कुमार ने समर्थ सचान को 2-1 से पराजित कर विजेता बना। कैरम में 21 आयु वर्ग के नीचे बालिका वर्ग के फाइनल मैच में मुक्ता मिश्रा ने आदिति यादव को 2-1 से हराया तथा बालक वर्ग में नोमान अहमद ने अशद अहमद को 2-1 हराकर विजेता बना।
बैडमिन्टन मैच के पुरूष (एकल) के 50 से अधिक आयु वर्ग के सेमीफाइनल मैच में मुख्यालय, गोरखपुर के डॉक्टर. फहीम अहमद ने मुख्यालय, के डॉक्टर. के.वी.वी. सत्यनारायण को 21-11, 21-14 से हराकर तथा मुख्यालय के अनील कुमार ने लखनऊ मंडल के सुनिल सिंह को 15-10, 15-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई
बैडमिन्टन के पुरूष युगल 50 से अधिक आयु वर्ग के सेमीफाइनल में मुख्यालय, गोरखपुर के अनील कुमार एवं डॉ. फहीम अहमद की जोड़ी ने मुख्यालय के ही मनोज मिश्रा एवं अतुल सिंह की जोड़ी को 21-11, 21-14 से हराकर तथा मुख्यालय गोरखपुर के डी. के. खरे एवं के.वी.वी. सत्यनारायण की जोड़ी ने सुनील कुमार एवं संजय श्रीवास्तव की जोड़ी को 15-06, 15-13 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
बैडमिन्टन मैच के बालिका एकल के 15 आयु वर्ग के नीचे के फाइनल मैच में मुक्ता मेहरा ने वन्या सिंह को 15-05, 15-10 से हराकर विजेता का खिताब जीता।
बैडमिन्टन के महिला वर्ग के फाइनल मैच में मुख्यालय के श्वेता यादव ने मुख्यालय के ही ज्योति को 13-15, 15-06, 15-04 से पराजित कर खिताब अपने झोली में डाल लिया।
देर रात्रि तक विभिन्न खेल वर्ग के मैच खेले जा रहे थे। इस तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतिम दिन 23 मार्च, 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में किया जायेगा।