बिना JEE Main और एडवांस्ड दिए IIT से कर सकेंगे BTech, इस परीक्षा से होगा चयन
1 min readआईआईटी कानपुर अब अपने बीटेक और बीएस कोर्स में ओलंपियाड के जरिए भी एडमिशन देगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 17 विद्यार्थियों को बिना जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड दिए ओलंपियाड रैंक के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर कुल छह विभागों में दाखिले होंगे – बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स। आईआईटी के संबंधित विभाग कोर्स में दाखिले को लेकर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए संबंधित ओलंपियाड से रैंक लिस्ट तैयार करेंगे। चयनित उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा अनिवार्य होगी। इसके बाद साक्षात्कार भी होगा जो कि ऑप्शनल होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपियाड के जरिए दाखिले के लिए मार्च के पहले से चौथे सप्ताह के दौरान आवेदन होंगे। मई के पहले हफ्ते में लिखित परीक्षा होगी। जुलाई में एडमिशन होंगे। दाखिले की तिथियों की घोषणा जोसा (JoSAA) काउंसलिंग की तिथि तय होने के बाद की जाएगी।
इंडिया टुडे डॉट इन पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बायोलॉजिकल साइंसेज और बायोइंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एडमिशन बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर होंगे। खास तौर पर एक उम्मीदवार का चयन मैथ्स ओलंपियाड के माध्यम से किया जाएगा जबकि एक उम्मीदवार का चयन बायो, फिजिक्स या केमिस्ट्री में ओलंपियाड से किया जाएगा।